26 जनवरी 2024 को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ, इसलिए भारत में हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर भारत की तीनों सेना समेत विभिन्न राज्यों की झांकी देखने को मिलती है। गणतंत्र दिवस पर कोट्स, गणतंत्र दिवस पर शायरी, गणतंत्र दिवस पर मैसेज, गणतंत्र दिवस पर फोटो और गणतंत्र दिवस पर वीडियो गूगल ट्रेंड्स में टॉप पर चल रहे हैं।
read more : Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के 41 शहीद जवानों के परिजनों का किया जाएगा सम्मान
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इस साल भारतीय वायुसेना के 51 विमान कर्तव्यपथ के ऊपर से फ्लाईपास्ट करने वाले हैं. इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान वायुसेना के मार्चिंग दल का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी महिला अधिकारियों को दी गई है. स्क्वाड्रन लीडर रश्मी ठाकुर, सुमिता यादव, प्रतीति अलहुवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल मार्चिंग दल का नेतृत्व करने वाली हैं. गणतंत्र दिवस पर वायुसेना के मार्चिंग दस्ते में 144 वायु योद्धा हिस्सा लेने वाले हैं.
मैक्रों-मोदी के सिर के ऊपर से उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान
गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के सिर के ऊपर से लड़ाकू विमानों का एक पूरा दल उड़ान भरने वाला है. वायुसेना के 29 लड़ाकू विमान, आठ मालवाहक विमान, 13 हेलीकॉप्टर और एक धरोहर विमान सहित कुल 51 विमान हवाई करतब दिखाएंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों राफेल, सुखोई-30, जगुआर, सी-130 और तेजस लड़ाकू विमानों को भी अलग-अलग फॉर्मेशन में उड़ान भरते हुए देख पाएंगे.
कैसा होगा मैक्रों का दौरा?
समाचार एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे. इसके बाद वह जयपुर में ही ठहरने वाले हैं. शाम 5.30 बजे पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे और फिर दोनों नेता जंतर मंतर, हवा महल सहित सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व वाली जगहों पर जाएंगे. मोदी और मैक्रों का रोड शो भी होने वाला है. शाम 7.15 बजे दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होने वाला है, जिसमें रक्षा, व्यापार भारतीय छात्रों के लिए वीजा आदि पर चर्चा होगी.