नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (RCB) को गुरुवार को आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों 97 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान RCB के कप्तान Virat Kohli का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। Sunil Gavaskar ने कमेंट्री करते वक्त Virat Kohli और उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस Anushka Sharma को लेकर विवादास्पद कमेंट कर दिया, जिससे फैंस नाराज हो गए। भड़के हुए फैंस ने सुनील गावस्कर को कमेंट्री टीम से हटाने की मांग कर डाली।
विराट कोहली के लिए प्रदर्शन के लिहाज से यह मैच बेहद खराब रहा। उन्होंने किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल के दो कैच छोड़े, जिनका लाभ उठाकर उन्होंने रिकॉर्ड 132 रनों की पारी खेली। किंग्स इलेवन ने 3 विकेट पर 206 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले काफी समय से जब-जब भी विराट कोहली क्रिकेट मैदान में फेल हुए, लोगों ने अनुष्का शर्मा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
https://twitter.com/imvk__/status/1309195546557427712
विराट कोहली के आउट होने पर कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा –
‘इन्होंने (विराट ने) लॉकडाउन के दौरान तो बस अनुष्का शर्मा की गेंदों की प्रैक्टिस की है।’ लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली का अपने अपार्टमेंट के सामने अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। गावस्कर ने इस वीडियो की तरफ इशारा करते हुए यह कमेंट किया था, जिसके बाद कमेंट्री टीम के दूसरे साथियों ने भी इस पर अपने विचार प्रकट किए थे। गावस्कर के इस कमेंट से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस भड़क गए और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। इन फैंस ने तो गावस्कर को कमेंट्री टीम से हटाने की मांग भी कर डाली।
No family trolls please https://t.co/45q8H39g0u
— . (@ImVK__) September 24, 2020
यूजर्स ने कहा कि किसी खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के लिए इस तरह उसकी पत्नी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। कई यूजर्स का कहना था कि गावस्कर को इस तरह किसी भी खिलाड़ी पर निजी कमेंट नहीं करना चाहिए था। कुछ यूजर्स इस कमेंट को द्विअर्थी भी मान रहे हैं।