अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के यूनिट हेड देवनाथ गुहा ने ध्वजारोहण किया।जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। तदोपरांत देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमे कंपनी सिक्योरिटी एवीपीएस स्कूल ,बीटीसी,सी जी बोर्ड स्कूल ,एवम बैकुंठ निवासी आम जन ने बैकुंठ मेन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया यूनिट हेड देवनाथ गुहा द्वारा ध्वजारोहण कर कार्य क्रम की शुरुआत की गई तात पश्यत परेड निरीक्षण,परेड में सिक्योरिटी गार्ड एनसीसी कैडेट,बीटीसी के छात्र एवम ए बी पी एस स्कूल के छात्र छात्राएं समलित थे।एवम कार्य क्रम में प्लांट के समस्त उच्च अधिकारी कर्मचारीगण,स्कूल के प्राचार्य शिक्षकगण बीटीसी के छात्र और स्कुल के छात्र छात्राएं ने हिस्सा लिया एवम कई प्रकार के संस्कृति कार्यक्रम के साथ आयोजन की समाप्ति की गई
संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है
अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के यूनिट हेड देवनाथ गुहा ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को याद दिलाने के साथ ही संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। देश के विकास के लिए नवाचार की आवश्यकता है। इसके लिए हम सभी को प्रयास करना पड़ेगा। हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ करें।