रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर कहें, या फिर इस महामारी का तांडव पूरे शबाब पर है। 95 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, तो 58 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। हालांकि इस महामारी की वजह से अब तक 752 लोगों की मौत हो चुकी है और अब भी 38 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संघर्ष कर रहे है।
इसमें दो राय नहीं कि कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीते सात माह से पूरा देश अव्यवस्थाओं में जी रहा है। हजारों लोग अकाल मौत की गोद में सो चुके हैं और यह क्रम थमने का नाम भी नहीं ले रहा है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रत्येक व्यक्ति से इस बात की लगातार अपील कर रहे हैं कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए अपने घरों पर रहें, खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को सुरक्षित रहने दें। अति आवश्यक होने पर ही घरों से निकले, तो सुरक्षा निर्देशों का पालन करते रहें। इसके बाद भी लाखों लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, तो हजारों लोग मौत की आगोश में समा चुके हैं।
इस बीच राजधानी के एक निजी अस्पताल में सेवा दे रहे चेस्ट फिजिशियन डाॅ. गिरीश अग्रवाल ने कोविड-19 की भ्रामकता को दूर करने के लिए वीडियो प्रसारित किया है। डाॅ. अग्रवाल की मानें तो इस वायरस को लेकर जितना पेनिक क्रिएट किया गया है, वास्तव में उसकी आवश्यकता नहीं है, बल्कि बड़ी तादाद में लोग संक्रमण की चपेट में आकर बगैर किसी उपचार के ठीक भी हो जा रहे हैं। उन्होंने बेहद सरल अंदाज में इस बात को अपनी इस वीडियो के माध्यम से समझाने का प्रयास किया है, जो वास्तव में हर किसी के लिए उपयोगी साबित होगा।
https://youtu.be/HO71gAqgTm0