IND vs ENG, 1st Test: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए हैदराबाद टेस्ट में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 202 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में ऑली पोप के 196 रनों की जबरदस्त पारी ने टीम की वापसी कराई थी, वहीं टॉम हार्टली ने 7 विकेट झटके.
मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 420 पर खत्म हुई. इस तरह टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर हार्टली ने टीम इंडिया को 202 रनों पर ढेर कर दिया.
टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा (39) और यशस्वी जायसवाल ने 42 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए ऐसी उम्मीद जगाई कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. फिर टॉम हार्टली के एक ओवर में जायसवाल और फिर 2 गेंद बाद शुभमन गिल को भी चलता किया. कुछ ही देर में हार्टली ने रोहित का विकेट लेकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं. इसके बाद केएल राहुल और अक्सर पटेल को भी चलता किया.
राहुल और रवींद्र जडेजा पर नजरें थीं लेकिन बेन स्टोक्स के बेहतरीन थ्रो पर जडेजा के रन आउट होने से वो भी खत्म हो गईं. 119 के स्कोर पर 7 विकेट गिर जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत के बीच एक दमदार साझेदारी (59 रन) हुई. खेल खत्म होने से 2 ओवर पहले टॉम हार्टली ने एक बेहतरीन गेंद पर भरत (28) को बोल्ड कर दिया. फिर अपने अगले ही ओवर में हार्टली ने अश्विन को भी स्टंप आउट कर दिया. आखिरी विकेट के लिए मैच को आधा घंटा और बढ़ाया गया और हार्टली ने आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज का विकेट हासिल कर मैच को वहीं खत्म कर दिया.
पोप ने दिलाई जबरदस्त बढ़त
भारत को पहली पारी में मिली 190 रन की बढ़त का करारा जवाब देते हुए इंग्लैंड की ओर से ऑली पोप ने 278 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए, हालांकि वो अपना दोहरा शतक नहीं जमा पाए और 196 के स्कोर पर आउट हो गए. पोप को इस दौरान हार्टली (34) और रेहान अहमद (28) का भी अच्छा साथ मिला. ये उन्हीं के प्रयासों का नतीजा था कि इंग्लैंड की टीम ना सिर्फ भारत को मिली 190 रन की बढ़त से पार पाने में कामयाब रही बल्कि टीम इंडिया के सामने 231 रनों का टार्गेट सेट किया.