रायपुर। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए भाजपा के तीन सांसदों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है। इस पत्र में दुर्ग सांसद विजय बघेल, रायगढ़ सांसद गोमती साय और बिलासपुर सांसद अरूण साव ने हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की है।
भाजपा सांसदों ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के 10 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी संविलियन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। ये सभी कर्मचारी पिछले छह महीने से अपनी जान को जोखिम में डालकर काम कर रहे थे, लेकिन उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया। कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों के संविलियन का वादा घोषणा पत्र में किया था, लेकिन 2 साल बाद भी नियमितिकरण का कोई भी काम नहीं किया गया। वादा पूरा करने के बजाय सरकार उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है, जो तानाशाही व निंदनीय है।