केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज महाकौशल को बड़ी सौगात देने के लिए संस्कारधानी जबलपुर आ रहे है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 2367 करोड़ रुपए की नौ परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित कई केन्द्रीय और प्रदेश के मंत्री भी उपस्थित रहेगें। जबलपुर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब दो घंटे जबलपुर शहर में रहेंगे और फिर भोपाल के लिए रवाना होगें। आज वेटनरी कॉलेज मैदान में कार्यक्रम होगा।
जबलपुर में यह पहली बार होगा
मंत्रियों और अधिकारियों को साथ साथ आमजन को भी कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आमंत्रण पत्र वितरित करवाया है। कार्यक्रम के लिए 25 हजार लोगों को आमंत्रण दिया है।
एक नज़र परियोजना के लोकार्पण पर
– एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण
– चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य
– एनएच-339 के बमीठा से खुजराहो हिस्से को चार लेन चौड़ीकरण कार्य होगा
– शिलान्यास कार्यक्रम में गुलगंज बाईपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य
– बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण
– शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन
– एनएच -44 के अंतर्गत ललितपुर-सागर- लखनादौन खंड में कुल 23 वीयूपी पुल
– एनएच -44 के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण
– बंजारी घाटी एनएच -44 पर दो ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य होगा।
कई केन्द्रीय और राज्य के मंत्री होगें शामिल
आज जबलपुर के वेटनरी कॉलेज में होने वाले कार्यक्रम में नितिन गडकरी और सीएम मोहन यादव के अलावा केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र खटीक, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क एवं राजमार्ग जनरल व्ही.के सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क एवं परिवहन मंत्रालय, प्रहलाद पटेल पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग, राकेश सिंह लोक निर्माण मंत्री, उदय प्रताप सिंह परिवहन मंत्री मध्य प्रदेश सहित कई नेता शामिल होंगे। जबलपुर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है