रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनता के नाम आज एक और संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस आत्मविश्वास के साथ शासन और प्रशासन का सहयोग किया है, वास्तव में सराहनीय है। इस सहयोग की वजह से ही आज छत्तीसगढ़ की स्थिति देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि समस्या आज भी टली नहीं है, लेकिन स्थिति बेहतर होने की वजह से कल से प्रदेश के कुछ जिलों में आवश्यक गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है, पर इसमें प्रदेश की जनता को अपना सहयोग बरकरार रखने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की जनता अपना सहयोग बनाए रखेगी।
मुख्यमंत्री ने जो कहा, ठीक वैसा ही –
आज से ठीक 1 माह पहले मैंने करोना संक्रमण से निपटने के लिए इसी तरह आप सब का सहयोग मांगा था। आपसे सच कहूंगा कि आप से पहली बार जब मैं कोरोना वायरस से बचाव के लिए सहयोग की अपील कर रहा था तब मन में कई आशंकाएं थी। इतने बड़े प्रदेश के करोड़ों लोगों से अपना व्यवसाय, जीवन पद्धति, आचरण को बदलने के लिए कहना आसान काम नहीं था, लेकिन आप सभी ने जो अनुशासन, संकट से निपटने की जो जिजीविषा दिखाई है वह भी विलक्षण है। छत्तीसगढ़ कोरोना वायरस की नियंत्रण में पूरे देश के समक्ष यदि उदाहरण बना है, तो इसके मूल में आप लोगों का अपने परिवार, अपने राज्य के प्रति त्याग और समर्पण का भाव है। मैं इन सब के लिए आपका दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए ऋणी रहूंगा। मैं धन्यवाद करना चाहूंगा सभी चिकित्सकों, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, निगमों, नगरीय निकायों, महिला एवं खाद्य विभाग एवं जनसंपर्क विभाग का जिन्होंने 24 घंटे इस संकट से निपटने का कार्य किया। मीडिया के बंधुओं, स्वयंसेवी संगठनों का आभारी रहूंगा, जिन्होंने हर पल सहयोग किया। हमारे राज्य में हम अगर कोरोना संक्रमण को नियंत्रण में रख पाए हैं, तो उसमें सबसे बड़ी भूमिका हमारे गांव की रही है। छत्तीसगढ़ गांवों का प्रदेश है, गांवों में जिस तरह फिजिकल डिस्टेंशिंग और साफ-सफाई की व्यवस्था को बनाए रखा है, वह अद्भुत था। छत्तीसगढ़ की प्रशंसा आज देशभर में हो रही है, रिजर्व बैंक ने हमारी तारीफ की है, कोरोना वायरस नियंत्रण में हम सभी राज्यों में सबसे आगे हैं, यह सब आप के कारण हैं। 20 अप्रैल से राज्य में बहुत सारी आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ करने पर हम विचार कर रहे हैं। गांव में मनरेगा पर काम शुरू हो चुके हैं, आप अपने जिले में क्या-क्या कर सकते हैं इसकी पूरी जानकारी और दिशानिर्देश आपको बताए जा रहे हैं इसका पालन करना आप सबकी जिम्मेदारी है।