जबलपुर । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज मप्र कोे एक साथ कई बड़ी सौगातें दी है। नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को 10 हजार 405 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 724 किलोमीटर लंबी 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गडकरी ने पहले जबलपुर पहुंचकर दो हजार 367 करोड़ रुपये की लागत से 226 किलोमीटर लंबी 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने भोपाल के लाल परेड मैदान पहुंचकर भोपाल इंदौर और बुंदेलखंड से जुड़ी 8 हजार 38 करोड़ रुपये की लागत से 498 किलोमीटर लंबी 15 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
यहां शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही प्रहलाद पटेल राकेश सिंह समेत कई मंत्री शामिल हुए तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऑनलाइन जुडे। नितिन गड़करी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मप्र में इन परियोजनाओं से प्रदेश में विकास समृद्धि और खुशहाली आएगी उन्होने कहा कि दिल्ली से ग्वालियर और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से दिल्ली की और गुडगांव की ओर से ग्वालियर चंबल में इंवेस्ट, इंडस्ट्री और विकास आएगा साथ ही गडकरी ने बताया कि विभिन्न नेशनल हाईवे, ग्रीन कॉरिडोर, और एक्सप्रेस वे बनने के बाद सड़क मार्ग से होने वाली यात्रा आधे समय में ही पूरी की जा सकेगी।
NH-46 के 6 लेन बनने के बाद एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी
बता दे कि. भोपाल में भी अयोध्या बाइपास फोर लेन को 6 लेन करने किया जा रहा है यहां सिंधिया चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक 16.42Km लंबे मौजूदा 4 लेन बायपास को 6 लेन किया जाएगा। इसमें कुल 1239 करोड़ रुपए खर्च होंगे NH-46 के 6 लेन बनने के बाद एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी होगी