रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुए शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
read more : RAIPUR NEWS: सहायक शिक्षक पद की ऑनलाइन काउंसिलिंग 01 से 03 फरवरी तक
उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, 3 जवान शहीद हुए
आपको बता दे छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिले की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में बीते दिन पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 3 जवान शहीद हुए. 15 जवान घायल भी हुए हैं. वहीं 6 नक्सली भी मारे गए हैं. इन माओवादियों के शव को ले जाने में नक्सली कामयाब भी हो गए. इसकी पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने की।