मध्य प्रदेश (MP News) में आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा हो रहा है. बता दें कि रायसेन जिले (Raisen Bus Accident) में बरातियों से भरी बस खरवाई के पास पलट गई जिसकी वजह से बारात जा रहे 20 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. इसमें महिला और पुरुष दोनों सवार थे।
read more : CG ACCIDENT NEWS: जांजगीर में रफ्तार का कहर: पिकअप वाहन और बाइक की आमने- सामने जोरदार टक्कर, बिलासपुर भाई से मिलने जा रहे युवक की मौत
बता दें कि हादसा जिस समय हुआ उस समय बस में दूल्हे के परिजन सहित 50 लोग सवार थे. इसमें 20 लोगों को चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से दो महिला और दो पुरुष को भोपाल रेफ़र किया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बाकी कुछ बारातियों को भी मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार बस भोपाल से रायसेन बारात लेकर जा रही थी और तेज रफ्तार की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।