रायपुर। राजधानी सहित पूरे जिले में लाॅक डाउन का आज पांचवा दिन है। इन पांच दिनों में राजधानी ने भरपूर संयम का परिचय दिया है और जिला प्रशासन को पर्याप्त सहयोग भी किया है। इस बार सप्ताहभर के लिए 22 सितंबर से 28 सितंबर तक लगाए लाॅक डाउन के लिए बेहद सख्त निर्णय लिया गया, जिसके चलते समूचा शहर पूरी तरह से लाॅक है।
संयम के पांच दिनों के बाद अब लाॅक डाउन को दो दिनों का समय और शेष रह गया है। हालांकि इस बीच कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार में किसी तरह की कमी नहीं आई है। सिलसिला बदस्तुर जारी है, तो मौतों का क्रम भी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सीमित समय के लिए दूध के दुकानों के खोले जाने, राशन-किराना दुकानों को एकमुश्त बंद किए जाने के साथ पेट्रोल पंप में जिस तरह की बंदिशें लगाई है, उसका परिणाम है कि अनावश्यक तफरी करने वालों पर नकेल कस गया है।
-
अब सवाल यह उठने लगा है कि क्या लाॅक डाउन 28 सितंबर की रात से समाप्त कर दिया जाएगा…?
-
क्या लाॅक डाउन को 28 सितंबर के बाद एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाएगा…?
-
क्या कुछ छूट के साथ लाॅक डाउन को यथावत रखने का फरमान जारी होगा…?
-
राशन, किराना और सब्जी जुटाने के लिए समय देकर फिर से लाॅक डाउन कर दिया जाएगा…?
इन तमाम सवालों को लेकर राजधानी के लोगों ने मंथन शुरू कर दिया है। हालांकि इस विषय को लेकर प्रशासन स्तर पर किसी तरह की बैठक नहीं हुई है, जिसकी संभावना बनी हुई है और सोमवार को इस पर एक बार फिर बैठक होगी। इस बार भी व्यापारियों को विश्वास में लेकर चर्चा के उपरांत ही जिला प्रशासन आगे की रणनीति पर विचार करेगा और फिर फैसला लेगा।