विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने निर्देशों को न मानने की वजह से देश भर के 421 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इसमें मध्य प्रदेश (MP defaulter University List) की 18 यूनिवर्सिटी भी शामिल है. बता दें कि यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों में लोकपाल की नियुक्ति के लिए निर्देश जारी किए थे.
read more : MP NEWS : मंत्री विश्वास सारंग ने की अंतरिम बजट की सराहना, आम जनता के लिए बताया हितैषी और जन कल्याणकारी बजट
यह विश्वविद्यालय हुई डिफॉल्टर
अवेधश प्रताप सिंह विवि, रीवा
पंडित एसएन शुक्ल विवि, शहडोल
महात्मा गांधी ग्रामोदय विवि, चित्रकूट
संगीत एवं कला विवि, ग्वालियर
पशु चिकित्सा विज्ञान विवि, जबलपुर
माखन लाल पत्रकारिता एवं संचार विवि, भोपाल
संस्कृत एवं वैदिक विवि, उज्जैन
छत्रसाल बुंदेलखंड विवि, छतरपुर
मप्र चिकित्सा विज्ञान विवि, जबलपुर
जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर
सामाजिक विज्ञान विवि, इंदौर
विधि विश्वविद्यालय, जबलपुर
अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्वविद्यालय, भोपाल
राजा शंकरशाह विवि, छिंदवाड़ा
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि, भोपाल
रानी दुर्गावती विवि, जबलपुर
सांची विश्वविद्यालय, रायसेन