जिला जांजगीर चांपा के नवागढ़ ब्लॉक के मेहँदा गाँव के रहने वाले सुनील कुमार साहू ने पामगढ़ थाने मे रपोर्ट दर्ज कराया है ।
read more : CG purchased paddy : राज्य में 144.11 लाख मीट्रिक टन धान की रिकार्ड खरीदी, शनिवार और रविवार को भी होगी खरीदी
पामगढ़ मेउभाटा निवासी लीला राम खरे वर्ष 2018-19 मे मेहँदा निवासी सुनील कुमार के साथ मुलाकात हुआ था जो मुझे बताया की आपके नाम से लोन निकल रहा हु जिसमे आपको 6000 रुपए मिलेगा और आपको लोन नहीं पटना पड़ेगा कहकर मेरे नाम से फर्जी पट्टा बनवाकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा नैला से मेरे नाम से एक लाख रुपए निकाल लिया है पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक के द्वारा मेरे घर रिकवरी करने आया तब मुझे पता चला की मेरे साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है उक्त लोन को लीलाराम खरे पामगढ़ मेउभाटा निवासी ने फर्जी तरीके से लोन निकाला है मुझे जानकारी होने के बाद मैंने लीला राम खरे को फोन लगाया और बोला की मेरे नाम आप फर्जी लोन लिओ हो उसे पटा दो तब वह व्यक्ति वाद विवाद गाली गलोच कर रहा है आज इस मामले को लेकर पामगढ़ थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया है और उचित कार्यवाही करने की मांग की है
कैमरा मेन महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट