कोरबा : CG CRIME : जिले के अयोध्यापुरी के एक मकान से जेवर और नगदी चोरी का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि शातिरों ने सामान्य कामकाज से जुड़ी हुई एक महिला के घर नगदी रकम और जेवरात की चोरी कर ले उड़े है। दर्री पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : चोरी की वारदात: घर में घुसकर शातिर चोर ने सोने-चांदी के गहनें समेत दो लाख के माल पर किया हाथ साफ, पुलिस जाँच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार, दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्यापुरी में पार्वतीबाई निवासरत है जिसके यहां पिछली रात्रि चोरी की घटना हुई। लोगों के घरों में सामान्य काम करने के साथ पार्वती अपने परिवार का भरण पोषण करती है। चोरी की घटना उस वक्त हुई जब महिला अपने परिवार के साथ जांजगीर चांपा जिले में रहने वाले रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मकान को सुना पाकर चोरों ने ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर और 70000 नगद रकम पर हाथ साफ कर दी।
जांजगीर चांपा से घर लौटने पर यहां का नजारा देखकर पार्वती के होश उड़ गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज आरोपी की तलाश में जुट गई है।