चिली: BIG NEWS : मध्य चिली के जंगलों में भीषण आग लग गई है (A massive fire broke out in the forests of Chile) और यह आग एक विकराल रूप धारण कर लिया है। आग लगने से चिली में हाहाकार मच गया है। फायर विभाग आग बुझाने में जुटा है, भीषण आग के घनी आबादी वाले इलाके में फैलने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 1,100 मकान जलकर खाक हो गए हैं।
राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने कहा कि कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, वालपराइसो क्षेत्र में चार स्थानों पर भीषण आग लगी है और दमकलकर्मियों को खतरे वाले इलाकों तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। बोरिक ने चिलीवासियों से बचावकर्मियों के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपको इलाका खाली करने के लिए कहा जाता है तो ऐसा करने में संकोच न करें। आग तेजी से फैल रही है और जलवायु परिस्थितियों के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया है।
चिली की गृह मंत्री कैरोलिना तोहा ने शनिवार को बताया कि देश के मध्य और दक्षिण के 92 जंगल आग की चपेट में हैं, । तोहा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 19 हेलीकॉप्टर और 450 से अधिक दमकल कर्मियों को क्षेत्र में तैनात किया गया है।