राजिम। CG NEWS : शा. राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल (मंत्री -उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संसदीय कार्य,धार्मिक,संस्कृति )शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम विधायक रोहित साहू तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर रही।
केबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा राजिम भगवान राजीव लोचन की नगरी है, यहाँ के छात्र-छात्राएं प्रतिभावान है, यहाँ के छात्र छात्राओं को उनके रुचि के अनुसार विषय दिया जाए तथा उन्हें आधुनिक तरीके से पढ़ाई कराई जाए। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त छात्र छात्राओ की मांग पर मंत्री अग्रवाल ने 10 लाख रुपये के गर्ल्स कामन रूम एवं 1 करोड़ रुपये के आडोटोरियम की घोषणा की तथा ई- स्मार्ट क्लासेस चलाने का वादा किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP राजिम के निमंत्रण पर अग्रवाल राजिम महाविद्यालय में आये।उन्होंने ने अपने छात्र जीवन मे विद्यार्थी परिषद में कार्य करने और एक सामान्य कार्यकर्ता से उच्च शिक्षा मंत्री बनने तक का सफर सभी के समक्ष साझा किया,श्री अग्रवाल छात्र जीवन मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP के सदस्य रहे तथा उनका राजनीतिक जीवन छात्र राजनीति से ही आरम्भ हुआ है।
ABVP राजिम के कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का पुष्प गुच्छ भेट कर तथा ABVP का गमछा पहना कर स्वागत किया।
ABVP राजिम के कार्यकर्ताओ ने मंत्री अग्रवाल को महाविद्यालय तथा नगर से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा।
ABVP राजिम के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजिम भक्तिन माता चौक से लेकर महाविद्यालय पहुँच मार्ग बहुत ही जर्जर हो गया है जिसकी मरमत एवं चौड़ी करण किया जाए,तथा महाविद्यालय में नवीन पीजी की कक्षाएं शुरू की जाए जैसे एम.ए अंग्रेज़ी ,एम .एस.सी रसायन आदि।
राजिम में ITI महाविद्यालय खोला जाए,तथा डीएड बीएड की कक्षाएं भी सुरु की जाए। श्री अग्रवाल ने सम्पूर्ण मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकरणी सदस्य गौरव राव घाटगे,डिकास देवांगन,जय शर्मा,योगेश सागर,यश कहार,,हुमन देवांगन कुंदन सोनकर ,मोंटू सोनकर आयुष तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।