नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महसभा के 75वें सत्र को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते इस साल वार्षिक संयुक्त राष्ट्र महासभा का आयोजन ऑनलाइन किया गया है। न्यूयॉर्क में सम्मेलन के दौरान ज्यादातर नेताओं की तरफ से दिए जा रहे भाषण पूर्व में रिकॉर्ड किए ही होते हैं। सूत्रों के मुताबिक, वह 2021-22 के दौरान संयुक्त राष्ट्र के सदस्य रहते हुए भारत की प्राथमिकताओं का उल्लेख करेंगे और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई को लेकर अपनी बातों को रखेंगे।
सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में भारत जिन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगा, उनमें “5-S दृष्टिकोण” शामिल हैं। ये हैं- सम्मान, संवाद, सहयोग, शांति और समृद्धि। पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने सहयोगी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि पीएम मोदी का भाषण इन चीजों पर केन्द्रित रह सकता है। उन्होंने बताया, “भारत संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी समितियों द्वारा संस्थाओं और व्यक्तियों को सूचीबद्ध करने और उन्हें हटाने करने की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता के लिए जोर देगा।”
Addressing the @UN General Assembly. https://t.co/dvWANn20Mg
— Narendra Modi (@narendramodi) September 26, 2020