राजधानी। तीन दिनों का फूल लाॅक डाउन समाप्त होते ही राजधानी में आज सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। किराना स्टोर्स, डेली नीड़स के साथ सब्जियों की दुकानों पर लोगों का जमावड़ा आम दिनों की तरह नजर आया। प्रशासन ने दोपहर 2 बजे तक इन तमाम कामों के लिए छूट दी है, लेकिन जिस तरह के हालात नजर आए, उसमें सोशल डिस्टेंशिंग पूरी तरह से तार-तार होता नजर आया।
ज्यादातर लोग हड़बड़ी में नजर आए, जिसके चलते उनके चेहरों पर माॅस्क भी नहीं था। जबकि इस छूट को शुरू करने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता के नाम जारी संदेश में कहा है कि आर्थिक गतिविधियों से जुड़े कामों को छूट दी जा रही है, लेकिन इस दौरान कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा जाना जरूरी है कि घर से निकलते समय माॅस्क का उपयोग पूरे समय करें। राजधानी में इन तमाम अपीलों को दरकिनार कर लोग उन्मुक्त होकर बाजार में घुमते दिखे।
ध्यान रखने योग्य जरूरी बातें-
- माॅस्क का उपयोग अनिवार्य है।
- किसी भी स्टोर्स में जाने पर फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखना है
- दुकानदारों को दूरियों का ख्याल रखना है
- खरीदारों को भी दूरियां बनाए रखना जरूरी है
- किसी भी जगह पर भीड़ नहीं बनाना है
- हाथ धोने के सेनेटाइजर और पानी की व्यवस्था की जानी है।
- सभी सामानों को घर ले जाने के बाद अच्छे से धोना है
- बाजार से लौटने के बाद कपड़ों को तत्काल भिगोना है
- घर पहुंचते ही सबसे पहले अच्छे से नहाना है
- बच्चों को बाहर निकालने से पूरी तरह परहेज करना है।