विधानसभा। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। जहां आज जल जीवन मिशन का मामला जोर शोर से उठाया गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से सवालों की झड़ी लगाते हुए लोक स्वाथ्य यांत्रिकी अरुण साव को जमकर घेरा है। सदन में इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ अभी तक लोगों को नहीं मिलने की जानकारी देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। विभागीय मंत्री ने जल्द से जल्द इस योजना को पूरा कराने का भरोसा सदन को दिलाया है।
विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन आज सदन में जल जीवन मिशन की गूंज रही। पक्ष विपक्ष दोनों ही तरफ से इस पर सवाल उठाए गए। सत्ता पक्ष की ओर से धर्मजीत सिंह, सुश्री लता उसेंडी, अनुज शर्मा के अलावा विपक्ष से अनिला भेड़िया, भोला राम साहू और दलेश्वर साहू ने प्रश्नकाल के दौरान ये मामला उठाया है।
विधायकों ने सदन में चर्चा के दौरान बताया कि उनके क्षेत्र में टंकी बन गई पाइप लाइन बिछ गई इसके बाद भी नलों में आज तक पानी नहीं पहुंचा है। इसके लिए दोषी कौन है और इस योजना का लाभ कब तक प्रदेश वासियों को मिल पाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने सदन को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लोगों को मिल सकेगा। मंत्री के जवाब से विधायक संतुष्ट नजर नहीं आए और वे लगातार कार्य पूर्ण होने की समय सीमा पूछते रहे जिसका जवाब मंत्री नहीं दे पाए।