सरगुजा। CG CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में फिर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां कार्मेल स्कूल में पढ़ने कक्षा 6 वी में पढ़ने वाली आर्चि सिन्हा ने शिक्षक के प्रताड़ना से परेशान आज खुदकुशी कर ली है।
जैसा ही यह मामला सामने आया पूरे सरगुजा में आक्रोश का माहौल हो गया हम बात कर रहे हैं सरगुजा जिले की कार्मेल स्कूल की जहां पर स्कूल की टॉपर 6 वी छात्रा आर्चि सिन्हा जो काफी होनहार थी जो एक शिक्षिका के द्वारा लगातार प्रताड़ना के कारण आज उसने आत्महत्या कर ली और साथ ही आत्महत्या करने से पहले उसने सुसाईड नोट भी लिखा है की और जैसे ही परिजनों को इसके बारे में पता चला पूरे शहर में हड़कंप मच गया और वही कार्मल स्कूल के सामने लोगों का जमावड़ा हो गया और शिक्षिका के ऊपर कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं साथ ही शिक्षिका को गिरफ्तार कर न्याय की मांग कर रहे हैं यह सरगुजा में दूसरी घटना है जहां शिक्षा व्यवस्था पर सीधे तौर पर सवाल खड़े होते हैं और एक मासूम बच्ची के ऊपर इस प्रकार से स्कूल प्रबंधन का दबाव शिक्षिका का दबाव जिससे कि आज छोटी सी बच्ची को खुदकुशी करना पड़ गया अब तो देखना यह है कि जिला प्रशासन और शिक्षा पर कैसी व्यवस्था करती है क्या शिक्षिका को सजा मिल पाएगी या बच्ची को न्याय मिलेगा।
शिक्षा व्यवस्था पर इस प्रकार की समस्या यदि उत्पन्न हो रही तो कहीं ना कहीं यह सवाल सीधे तौर पर प्रशासन और सरकार पर खड़ी होती है, वहीं इस प्रकार के स्कूल प्रबंधन पर जिला प्रशासन को करें कदम उठाना चाहिए जिससे कि आज जिस प्रकार से यह घटना निर्मित हुई है। यह आने वाले भविष्य में कभी ना हो आज हमने देश की एक और भविष्य को खो दिया जिसका सीधे तौर पर कारण स्कूल प्रबंधन को जाता है, जिसका जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन होता है क्या इस पर प्रशासन कोई एक्शन लेती है या नहीं अब देखने की बात है क्या जिला प्रशासन कुछ कर पाएगी या यह भी मामला ही हुई पन्नों में दबा रह जाएगा।