रायपुर। राजीव भवन में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चाौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय निकाय मंत्री शिवकुमार डहरिया ने दिवंगत पत्रकार मोहन राव को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मोहन राव के पत्रकारिता को भुलाया नहीं जा सकता, उनका मेरा पारिवारिक सम्बंध रहा है। उनको वे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
कृषि विधेयक को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कृषि का मामला राज्य से जुड़ा है। राज्य और लोकसभा से पारित हुआ बिल असंवैधानिक है। बैक डोर से इस बिल को पास किया गया है वे इसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि शांताकुमार के रिपोर्ट के आधार पर ही यह कानून बना है। कोरोना के दौर और सुशांत मामले के बाद भी तीनों बिल लाया गया। कांट्रेक्ट फार्मिंग के जरिए काला बाजारी को बढ़ावा मिलेगा। अनाज, आलू प्याज को भी आवश्यक वस्तुओं से अलग कर दिया गया है। यह तमाम बातें देश और प्रदेश के लोगों को आने वाले समय में कर्जदार बना देगी।
https://www.facebook.com/BhupeshBaghelCG/videos/1045791399188186/