दुर्ग : Mahadev Satta App : छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप मामले में अब पुलिस ने प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक बड़ा ऐलान भी किया है.अब महादेव सट्टा एप के संचालक और फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर, पार्टनर रवि उप्पल पर दुर्ग रेंज आईजी राम गोपाल गर्ग ने इनाम की घोषणा की है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : ईडी ने कोर्ट को दिखाई महादेव ऐप के सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की शादी का वीडियो, 200 करोड़ खर्च होने का दावा
सरगना सौरभ की जानकारी देने वाले को दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग की ओर से तीन मामले में 75 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. दुर्ग रेंज आईजी रामगोपाल गर्ग ने कहना है कि सौरभ चंद्राकर की जानकारी बताने वाले शख्स का नाम गोपनीय रखा जाएगा.महादेव ऑनलाइन सट्टे एप मामले में एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. वही महादेव सट्टा एप के फरार आरोपित सौरभ चंद्राकर के खिलाफ भिलाई के जामुल थाना में जुआ एक्ट का अलग-अलग मामला दर्ज है. सौरभ के खिलाफ 12 अप्रैल 2022, चार व 23 जून 2023 को अपराध दर्ज किया गया था. आरोपित सौरभ भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत मदर टेरेसा नगर मयूर पार्क के पास का रहने वाला है और लंबे समय से फरार चल रहा है.
Mahadev Satta App फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी रखने वाला व्यक्ति दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ल, एएसपी अभिषेक झा,सीएसपी छावनी व थाना प्रभारी जामुल को संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।वही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस फर्जीवाड़े में शामिल एक आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है. आरोप आरक्षक अर्जुन यादव पुलिस लाइन में पदस्थ था. वह 118 दिन से बिना अनुमति छुट्टी पर था. इतना ही नहीं आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच भी के भी आदेश दिए गए हैं. बता दें कि बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव मामले में मुख्य आरोपी रहे भीम सिंह यादव के भाई है. दुर्ग में पदस्थ भीम सिंह यादव को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है.