रायपुर। जिले में फिर एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया गया है। देर रात 3 बजे के आस-पास पुलिस ने छापा मारकर एक कार से युवक को पकड़ा। यह युवक काशीराम नगर के पास एक एसयूवी में बैठकर सट्टे का रैकेट चला रहा था। बार गाड़ी को इधर से उधर ले जाक रहा था। चलती कार के अंदर ही मिनटों में लाखों कमाने का खेल चल रहा था। तेलीबांधा पुलिस ने युवक की कार, मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ कैश बरामद किया है।
also read : रायपुर : बिना मास्क लगाए घूम रहे थे कोरोना पॉजीटिव मरीज… रोकने पर दिखाया धौंस, केस दर्ज
तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। युवक का नाम अविनाश दौलतानी बताया जा रहा है। आईपीएल 2020 की टीमें हैदराबाद और कोलकाता के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर यह सट्टा लगवा रहा था। लोगों से लगातार फोन पर बातें कर रहा था।
फिल्मी अंदाज में पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने सायबर सेल की मदद ली फिर लगातार इसे ट्रेस किया गया और पकड़ा गया। युवक ने बताया कि घर या होटल में पहले इस तरह के काम करता था, मगर लॉकडाउन और पुलिस की रेड के डर से कार में सट्टेबाजी का काम कर रहा था।