SL vs AFG : श्रींलका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में पथुम निसांका ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. निसांका ने 139 गेंदों में 20 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 210* रनों की पारी खेली, इसी के साथ श्रीलंका के लिए वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs ENG 2nd Test : भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से की बराबरी
इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 381 रन बनाए. अविष्का फर्नांडो ने 88 गेंदों में 88 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े.
SL vs AFG दोनों ने पहले विकेट के लिए 182 (160 गेंद) रन जोड़े. इसके बाद कप्तान कुसल मेंडिस और निसंका ने दूसरे विकेट के लिए 43 (54 गेंद) रनों की साझेदारी की. फिर तीसरे विकेट के लिए पथुम निसंका ने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर 120 (71 गेंद) रनों की साझेदारी की. फिर चौथे विकेट के लिए चरिथ असलंका और पथुम निसंका के बीच 36* (17 गेंदों) रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके. एक विकेट मोहम्मद नबी के हाथ लगा.