रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को छत्तीसगढ़ सहित भारत के अन्य राज्यों में फंसे हुये प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्रियों और विद्यार्थियों को अपने अपने राज्य भेजने का आग्रह किया है। इससे पहले राज्यपाल अनुसुईया उइके ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस समस्या के लिए एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने आग्रह किया है कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी की दौर से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री जी एवं आपके कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी इस गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए निरंतर प्रयासरत है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है।
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने गृहमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रवासी श्रमिक, तीर्थयात्रियों और विद्यार्थियों के संदर्भ में निर्णय लें और विशेष रूप से आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात प्रदेश को निर्देश देते हुए लॉक डाउन से विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रख कर छूट दी जाए। इन आम जनों को अपने- अपने राज्यों में भेजने हेतु दिशा- निर्देश प्रदान करें।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से की चर्चा…. लाॅक डाउन में फंसे राज्य को लोगों को पहुंचाने किया आग्रह….. छग के बेहतरी से कराया वाकिफ
Leave a comment