प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर हैं. UAE के दौरे के बाद वह कतर जाएंगे.
पीएम मोदी के कार्यक्रम के तहत वो यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अबू धाबी में आयोजित जिस ‘अहलान मोदी’ (Ahlan Modi) सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं
दिव्य मंदिर का सपना साकार
मोदी ने कहा- 2015 में आप सबकी ओर से मैंने यहां एक मंदिर का प्रस्ताव रखा तो उन्होंेने एक पल भी गंवाए हां कह दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वह आपको दे दूंगा। और अब अबुधाबी में भव्य दिव्य मंदिर के लोकार्पण का दिन आ गया है। भारत-यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है उतना ही उसका परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है। मैं इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में यूएई के पहले एस्ट्रोनॉट को भारत की ओर से बधाई देता हूं। उन्होंने भारत को स्पेस से शुभकामनाएं भेजीं, इसके लिए भी उनको बधाई देता हूं।
10 साल में 7वीं UAE विजिट
मोदी ने कहा- दस वर्षों में यह यूएई की मेरी सातवीं यात्रा है। मेरे भाई शेख जायेद मुझे आज भी एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए थे। उनकी गर्मजोशी वही थी। उनका अपनापन वही था और यह बात उन्हें खास बना देती है। हमें भी खुशी है कि हमें भी चार बार उनका भारत में स्वागत करने का मौका मिला है।
मैं तो परिवार से मिलने आया हूं
मोदी ने कहा- भाइयों बहनों मैं आज अपने परिवार के सदस्यों से मिलने आया हूं। समंदर पार जिस देश की मिट्टी जिसमें आपने जन्म लिया, मैं उस मिट़्टी की खुशबू आपके लिए लेकर आया हूं। मैं संदेश लेकर आया हूं आपके एक सौ चालीस करोड़ भारतीय भाई-बहनों का । और यह संदेश है कि भारत को आप पर गर्व है आप देश का गौरव हैं। एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर।