भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंचे सांसद राहुल गांधी का पीताम्बरी कोसा साड़ी छुरी में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलिमा देवांगन के नेतृत्व में भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। यहां उन्होंने स्थानीय बुनकरों से करीब 55 मिनट तक संवाद किया। कोसा कला को समझा, उनकी कठिनाइयों को जाना। इस दौरान बुनकरों ने कहा कि युवा पीढ़ी उनकी परंपरागत कला से मुंह मोड़ रही है। अपनी परंपरा व संस्कृति को जिंदा रखने के साथ कोसे की चमक को सारी दुनिया तक पहुंचाने बुनकरों ने श्री गांधी के समक्ष हैंडलूम पार्क की मांग रखी, ताकि युवा वर्ग कोसे की चमक में अपने सुनहरे कॅरियर की राह बना सके। उन्हें सुनने के बाद श्री गांधी ने भी तसर सिल्क प्रोडक्ट को आन- लाइन प्लेट फार्म पर लाने व वेबसाइट के माध्यम से ग्लोबल मार्केट की ओर कदम बढ़ाने पर जोर दिया। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का छुरीकला नगर पंचायत में प्रवेश हुआ। नगर के पीताम्बरी कोसा साड़ी में उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवांगन के नेतृत्व में कोसा धागा की माला से पारम्परिक रूप से राहुल गांधी का स्वागत किया गया। राहुल गांधी ने बुनकर परिवार व कारीगरों से विस्तारपूर्वक बात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। कोसा ककून के बारे में जानकारी ली और समझा कि कोसा ककून से धागा कैसे निकाला जाता है। फिर उस धागे से कपड़ा बुनाई, कलर डाइंग व डिजाइन के बारे में जानकारी प्राप्त की। बुनकरों व कत्तिनों व अन्य कारीगरों ने इस व्यवसाय से जुड़ी सारी समस्याओं को बारीकी से समझाया। बुनकरों ने बताया कि शुरूवात में नगर के लगभग 300 बुनकर कोसा तसर सिल्क से कपड़ा बनाने का काम करते थे। पर कोसा फल की अनुपलब्धता व नए युवाओं के इस काम में रूचि नहीं लिए जाने के कारण धीरे-धीरे इनके बुनकर व कारीगर कम हो रहे हैं। वर्तमान में लगभग 50 परिवार इस व्यवसाय में संलग्न हैं।
अतः उन्होंने कहा कि हमारे कोरबा क्षेत्र में कुशल कारीगरों की कोई कमी नहीं है। पर ट्रेनिंग के अभाव व कोसा फल नहीं मिलने के कारण हमारे उत्पाद राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने श्री गांधी के समक्ष अपनी परंपरा व कोसा संस्कृति के अस्तित्व को जिंदा रखने व विश्व स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में पहल करते हुए हैंडलूम पार्क की मांग रखी इससे क्षेत्र के कारीगरों को नई डिजाइनें बना पाएं और युवा वर्ग भी इनसे जुड़ सकें और कोसे की चमक से अपने सुनहरे कॅरियर की राह बना सकें। स्थानीय बुनकरों के बनाए प्रोडक्ट्स को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलेट, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एस. जयराम, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, बोधराम कंवर, पुरुषोत्तम कंवर, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, विकास उपाध्याय, नगर पंचायत छुरीकला के पार्षद राकेश प्रताप सिंह, शेषबन गोस्वामी, श्रीमती लता बालगोविंद देवांगन, विनय दुबे, नंद देवांगन, सुरेश प्रधान, सुरेश साहू व छत्तीसगढ़ कांग्रेस मिनट किया संवाद भेंट स्वरूप नेहरू जैकेट स्वीकार कर हर्षित हुए गांधी, मां सोनिया व बहन प्रियंका के लिए लेकर गए साड़ी इस अवसर पर पीताम्बरी कोसा साड़ी छुरी द्वारा सांसद राहुल गांधी को नेहरू जैकेट भेंट किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीलम देवांगन व पूर्व विधायक प्रतिनिधि अशोक देवांगन द्वार भेंट किए गए इस जैकेट में ट्राइबल आर्ट वर्ली प्रिंट को कढ़ाई से उकेरा गया था। यह उपहार स्वीकार कर श्री गांधी हर्षित हुए। उन्होंने स्वयं अपने लिए तो जैकेट लिया, साथ श्रीमती सोनिया गांधी व श्रीमती प्रिंयका गांधी के लिए भी शुद्ध कोसा कपड़ा पर मधुबनी प्रिंट की साड़ी और हाथ से बने हुए नेप कलम कारीगारी डिजाइन को पसंद कर लिया, जिसे वे अपने साथ लेकर गए। इस अवसर पर छुरीकला व आसपास के ग्रामीणजनों का जनसैलाब राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचा था