किसानों और केंद्र सरकार के बीच टकराव अभी थमा नहीं है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) को लेकर नए कानून पर सहमति नहीं बनने के बाद किसान लगातार दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं।
read more : Delhi Pitampura Fire: पीतमपुरा इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 1 घायल
मंगलवार को किसानों की दिल्ली कूच की हर कोशिश पुलिस की सख्त सुरक्षा-व्यवस्था की वजह से नाकाम हो गई। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज दूसरा दिन है. किसान आज फिर दिल्ली में एंट्री करने की कोशिश करेंगे. बता दें कि कल शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर बवाल हुआ था. पुलिस को किसानों भी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. इस झड़प में कई लोग ज़ख़्मी भी हो गए, इनमें पुलिस के एक डीएसपी भी शामिल हैं।
किसानों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की
किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हालात बेकाबू होते दिखे. जिसमें कई किसान घायल हो गए. इन घायल किसानों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की.ये किसान बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प में मंगलवार को घायल हो गए थे. इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो किसानों को एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाएगी. राहुल गांधी ने कहा था, “किसान भाइयों के लिए ऐतिहासिक दिन है.
किसानों पर दागे जा रहे आंसू गैस के गोले
शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच की कोशिश कर रही किसानों की भीड़ पर पुलिस ने आज सुबह से आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं.
कुंडली बॉर्डर पूरी तरह से बंद
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से दिल्ली कूच के आह्वान के बाद मंगलवार दोपहर बाद से कुंडली-सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह से बंद किया गया है। दिल्ली पुलिस व अद्र्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद है। भारी वाहनों को केएमपी-केजीपी जीरो प्वाइंट पर से वाया लोनी बॉर्डर दिल्ली व वाया गुरुग्राम भेजा जा रहा है। नेशनल हाईवे पर बने फ्लाईओवर पर लोहे के कंटेनर मिट्टी भरकर रखे गए हैं। साथ ही भारी संख्या में लोहे व पत्थर के बैरिकेड लगाए गए हैं। फ्लाईओवर पर कंटीले तार, फिर सीमेंट के बड़े बैरिकेड लगाकर कंक्रीट भरी गई है। एक दर्जन से अधिक लोहे के कंटेनर मिट्टी भरकर रखे गए हैं। सीसीटीवी लगाकर निगरानी के साथ ही चार वॉटर कैनन, दो वज्र वाहन खड़े किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बल की तीन कंपनी सोनीपत के कुंडली व 12 कंपनी दिल्ली के सिंघु क्षेत्र में लगाई गई है। हाईवे पर 10 लेयर टायर किलर बिछाए गए हैं।