बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इनमें चार उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. मध्य प्रदेश से बीजेपी ने राज्य की खाली पांच सीटों के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री एल मुरुगन (L Murugan) के अलावा तीन और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं
केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन के अलावा पार्टी ने मध्य प्रदेश से उमेश नाथ महाराज (Umesh Nath Maharaj), माया नारोलिया (Maya Naroliya) और बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। मध्य प्रदेश में खाली हो रही राज्यसभा की पांच सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव कराए जाने हैं. मध्य प्रदेश में विधायकों की संख्याबल के आधार पर बीजेपी चार सीटें जीतने की स्थिति में है, जबकि कांग्रेस एक सीट जीत सकती है।