रायपुर। राजधानी के खमतराई पुलिस ने एक दोपहिया वाहन चोर गिरोह को धर दबोचा है। इस गिरोह से चोरी के 17 दोपहिया वाहनों को बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए आंकी गई है। इस गिरोह के कुल 10 सदस्यों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है।
सिखाया जाता है चोरी का गुर
पकड़े गए गिरोह के बारे में बात सामने आ रही है कि शातिर अपराधी नए लोगों को चोरी का गुर सिखाया करते थे। इसके बाद उन्हें वाहन चोरी के लिए भेजा जाता था। इस तरह से उन्हें चोरी में पारंगत किया जाता है।
कर देते थे माॅडिफाइड
इस गिरोह के लोग किस कदर शातिर हैं, इस बात से समझा जा सकता है। दरअसल दोपहिया वाहनों को चोरी करने के बाद उन्हें इस गिरोह के लोग माॅडिफाइड कर देते थे, ताकि उस दोपहिया की पहचान छिपाई जा सके। इसके बाद राजधानी के बाहर बेच दिया करते थे।