रायपुर। राजधानी में प्रभावशील लाॅक डाउन आज रात समाप्त हो जाएगा और कल से राजधानी सहित रायपुर जिला अनलाॅक हो जाएगा। प्रभारी मंत्री रविन्द्र चैाबे के साथ जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है। इस संदर्भ में कलेक्टर डाॅ0 एस भारतीदासन ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोकने के लिए लाॅक डाउन स्थायी समाधान नहीं है, बल्कि मास्क, सेनेटाइजेशन, नियमित हाथ धोना और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन ज्यादा कारगर उपाय हैं।
अनलाॅक के आदेश के साथ ही कलेक्टर भारतीदासन ने अब नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का आदेश भी जारी किया है। इस दौरान रायपुर में ऐपेडेमिक एक्ट को लागू किया गया है। इस एक्ट के तहत निर्देशित नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और सजा का भी प्रावधान रखा गया है। जारी आदेश में और जिन बातों को शामिल किया गया है, वह निम्नानुसार है।