दुर्ग। CG NEWS : मानदेय में वृद्धि किए जाने की मांग को लेकर एक बार फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरी है। आपको बता दे की वर्तमान में जगह जगह महतारी वंदन योजना के तहत शिविर लगाया गया है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की अहम भूमिका है, ऐसे में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठ जाने से महतारी बंधन योजना के तहत लगाए गए शिविर में पहुंचने वाली महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हड़ताल पर बैठी महिलाओं का कहना है कि केंद्र सरकार उनके मानदेय में वृद्धि करते हुए सम्मानजनक वेतन उन्हें दे जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण उचित तरीके से करें, केंद्र सरकार द्वारा यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो बीते साल हुए आंदोलन की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर यदि हम 45 दिनों तक धरने पर बैठ सकते है तो आगे भी हमे समय की परवाह नहीं है सरकार को हमारी जायज मांगे पूरी करनी ही पड़ेगी।