बीजापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। इसकी चपेट में सियासी हस्तियां भी आ रही हैं। मंत्रियों और विधायकों के बंगले भी सुरक्षित नहीं रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस का एक और नेता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इसकी जानकारी उन्हों सोशल मीडिया के माध्यम से दी है और उनके संपर्क में आये लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।
ALSO READ : भाजपा नेता बोले- ममता को कोरोना हुआ तो उन्हें गले लगा लूंगा… शिकायत दर्ज… पढ़े पूरी खबर
उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि- ‘आज तबियत खराब होने पर मैने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बीच जितने लोगों के संपर्क में था उनसे अनुरोध है कि वे भी अपना टेस्ट करवा लें।’
बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू और खौफनाक होते जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। लॉकडाउन के बाद भी मरीजो की संख्या कम नहीं हो रही है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है। अधिकृत रूप से शून्य से एक लाख तक पहुंचने में 193 दिन लगे, लेकिन इस संख्या के अलावा भी कोरोना बस्तियों, मोहल्लों और पूरे शहर में इस कदर फैल चुका है कि अब इसके आंकड़ों का अनुमान लगाना किसी के बस की बात नहीं रही।