रायपुर। भारत सरकार द्वारा लाए गए कृषि संशोधन कानून के विरोध में आज कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पैदल मार्च शुरू किया है। कांगे्रस मुख्यालय राजीव भवन से निकली यह पैदल यात्रा राजभवन जाकर समाप्त होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में निकली इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे राजभवन पहुंचेगे और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे।
LIVE: केंद्र सरकार द्वारा लाये गए किसान विरोधी काले कानून के विरोध में पैदल मार्च https://t.co/iB8nizcK4o
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 29, 2020
कांग्रेस ने कहा, यह काला कानून
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं ने भारत सरकार के इस संशोधन विधेयक को काला कानून बताया है। उनका मानना है कि इस कानून के लागू होने से राज्य सरकारों के साथ किसानों को बडा नुकसान उठाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगाई है कि इस कानून को वापस लिया जाना चाहिए।
सीएम ने कहा लागू नहीं होने देंगे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार के कृषि विधेयक को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होने देने की बात कही है। सीएम बघेल ने यहां तक कह दिया है कि प्रदेश में सरकार नया कानून बनाएगी, जिससे किसानों को ज्यादा मुनाफा हो सके।