हसदेव जंगल कटाई के विरोध में निकली नगर की बेटी
गरियाबंद। गरियाबंद नगर के शिक्षक नगर में निवास करने वाली 27 वर्षीय बेटी कनक लता सिंग पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ की उद्देश्य को लेकर अकेले क़रीब 400 किलोमीटर की पद यात्रा में निकल कर आम लोगो को जंगल बचाने की अपील करते हुए पेड़ लगाओ प्रकृति बचाओ और जंगल कटाइक के विरोध में जागरूकता का संदेश देने पैदल ही निकल पड़ी।रोज़ाना पचीस किलोमीटर का पैदल चलने का लक्ष्य लेकर धीरे धीरे अपने लक्ष्य की और अग्रसित हो रही है
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के हसदेव जंगल में लगभग दो लाख पेड़ो की कटाई किया जाना है,वही वर्तमान में 30 से 40 हजार बड़े बड़े झाड़ को काटा जा चुका है।इस जंगल की कटाई को लेकर समय समय पर राज्य के विभिन्न शहरों में विभिन्न तरह से विरोध किया गया है,फिर भी जंगल की कटाई जारी है।उसका विरोध करने के लिए पर्यावरण प्रेमी एम ए समाज शास्त्र उत्तीर्ण नगर की बेटी कनक लता सिंग के द्वारा मंगलवार को गरियाबंद से हसदेव तक के लगभग चार सौ किलोमीटर की दूरी तय करने पैदल यात्रा में निकल पड़ी।गौरतलब है की कनक लता इससे पहले भी केदारनाथ के कंठा पहाड़ तक पदयात्रा कर कंठा पहाड़ के ऊपर तिरंगा झंडा फहरा चुकी है।वही आत्मविशास से भरी नगर की बेटी कनक लता का कहना है की वे गरियाबंद से निकलकर प्रति दिन पच्चीस किलोमीटर का पद यात्रा कर जिस नगर या ग्राम में पहुंचेगी वही रात विश्राम कर दूसरे दिन पुनः यात्रा प्रारंभ करेगी।इस बीच वे हर जगह पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का जागरूकता फैलाएगी।कनक लता का कहना है की हसदेव जंगल में 30 से 40 हजार पेड़ो की कटाई किया जा चुका है,और लगभग डेढ़ लाख पेड़ो की कटाई किया जाना है जो नहीं होना चाहिए वही उन्होंने कहा कि इस जगह में रहने वाले लोगो को अन्यत्र स्थापित कर दिया जाएगा लेकिन उस जंगल में रहने वाले जीव जंतु पशु पक्षी कहा जाएंगे।इस सब मुद्दो को लेकर राज्य के आदिवासी समाज के साथ अन्य लोगो के द्वारा भी जंगल कटाई का विरोध किया जा रहा है उसी विरोध का एक हिस्सा बनने कनक लता जा रही है।