भोपाल। मध्यप्रदेश के स्पेशल डीजी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा जिस महिला मित्र की वजह से सूर्खियों में आए, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी पत्नी की पिटाई की और जिसकी वजह से उनके बेटे ने वीडियो बनाकर वायरल किया, अब उसी महिला ने आईपीएस शर्मा की पत्नी और बेटे के खिलाफ निजता हनन का मामला दर्ज करा दिया है। निजी चैनल में कार्यरत महिला ने थाना शाहपुरा में दिए लिखित शिकायत में कहा है कि गलत तरीके से वीडियो प्रचारित कर मेरे मान-सम्मान और निजता का हनन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं ग्वालियर के प्रतिष्ठित और संभ्रांत परिवार से हूं। मेरा 11 साल का बेटा मेरे साथ रहता है। पत्रकारिता से जुड़ी होने के कारण कई बार अफसरों और नेताओं से मिलना-जुलना होता है। 27 सितंबर को शाम 7 बजे डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का फोन मेरे पास आया कि वे मेरे घर के पास ही है। वे मेरे पिता तुल्य है। इसलिए चाय पर आमंत्रित कर लिया। उनके मेरे घर आने के कुछ देर बाद पत्नी भी घर में जबरन घुस गई। मेरे सामने ही डीजी और पत्नी की कहासुनी होने लगी।
डीजी के जाने के बाद पत्नी घर पर ही मुझसे अजीब सवाल पूछने लगी। उन्होंने मेरे बेडरूम की जबरदस्ती वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली। बाद में बेटे पार्थ शर्मा द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे है। डीजी पितातुल्य है और मुझे बेटा कहकर ही बुलाते हैं। चाय पीने का घटनाक्रम बड़ा बन जाएगा। इसका अंदाजा नहीं था। मेरे वीडियो को सोशल मीडिया में गलत तरीके से प्रस्तुत और प्रचारित किया जा रहा है। जिससे मेरे मान-सम्मान और निजता का हनन हो रहा है। मेरा परिवार और निजी जिंदगी एक वीडियो से मानसिक अवसाद में है। मुझे मानसिक प्रताड़ना से निजात के लिए उचित कार्रवाई की जाए।
https://www.youtube.com/watch?v=x0eVGvV5F2s
डीजी से जुड़े वीडियो मामले में महिला का आवेदन मिला है। पुलिस ने इसे जांच में ले लिया है। इसके बाद ही स्थिति साफ होगी।
– चंद्रभान पटेल, टीआई, शाहपुरा