भोपाल। MP BREAKING : मध्यप्रदेश की राजनीती में खींचतान के बाद के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। एमपी कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर सिंगल नाम का पैनल तैयार किया गया है। कांग्रेस छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को ही मैदान में उतारेगी, वो इसी सीट से मौजूदा सांसद भी हैं। सूत्रों की मानें तो कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को लेकर कांग्रेस ये सोचती है कि वो सीट सिर्फ वही निकाल सकते हैं। वहीं बैतूल से रामू टेकाम, धार से सुरेंद्र सिंह बघेल, रीवा से अजय मिश्रा बाबा, सीधी से कमलेश्वर पटेल और शहडोल से फुंदेलाल मार्को का नाम लगभग तय मन जा रहा है।
ALSO READ : MP NEWS : नकुलनाथ ही होंगे छिंदवाड़ा से कोंग्रेस प्रत्याशी, भाजपा में जाने की अटकलों को किया खारिज
बीते दिनों में कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं। नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का लोगो हटा दिया था। वहीं कलमनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज कर दिया।
17 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थे कमलनाथ
गौरतलब है कि कमलनाथ कांग्रेस का बड़ा नाम हैं अगर वो पार्टी छोड़ते तो कांग्रेस की इमेज को डेंट लगता और बीजेपी को सीधा फायदा हो सकता था। बीजेपी ने हालांकि इस पर खुलकर कुछ नहीं कहा। कमलनाथ 17 फरवरी को मध्य प्रदेश से दिल्ली पहुंचे थे। तब अटकले लगाई जा रही थी कि कमलनाथ भाजपा के बड़े नेताओं से मिलकर बीजेपी में प्रवेश कर सकते है।