रायपुर : CG BREAKING : विधानसभा के 14वें दिन आज शुक्रवार को भी बैगा आदिवासियों की मौत का मामला उठा। विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को खारिज करने पर जमकर हंगामा हुआ। नाराज कांग्रेस विधायको के गर्भगृह में धरने पर बैठने पर स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया। इसके बाद भी वे सदन में नारेबाजी करते रहे। इसके चलते सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी।
कांग्रेस विधायक कर रहे सीबीआई जांच की मांग
आपको बता दें कि कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा के नागाडबरा में 3 बैगा आदिवासियों की मौत पर कांग्रेस के 30 विधायकों ने स्थगन प्रस्ताव लाते हुए इस पर चर्चा की मांग रखी। भूपेश बघेल ने कहा कि वारदात के महीने भर बाद गिरफ्तारी हुई है जो पकड़े गए हैं उन्हें गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है मुख्य आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है, प्रदेश में आदिवासी सीएम है और गृहमंत्री के जिले का मामला है इसलिए इसकी वास्तविकता सामने लाने के लिए सदन में इस पर चर्चा कराएं। निलंबन से नाराज कांग्रेस विधायक मामले की सीबीआई जांच और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग करते रहे।