राजिम। छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहे जाने वाले त्रिवेणी संगम में माघी पुन्नी स्नान के साथ राजिम कल्प कुंभ मेले का आगाज हो गया है।\संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम सहित भाजपा विधायक राजिम कल्प कुंभ का उद्घाटन करने पहुंचे।
गंगा आरती के बाद राजिम कल्प कुंभ का होगा औपचारिक उद्घाटन हो जायेगा। यह कुंभ 15 दिन तक यानी 8 मार्च तक चलेगा। राज्य गठन के बाद यह पहली बार होगा, कि सीएम राजिम कुंभ कल्प के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुए। आमंत्रण पत्र में सीएम साय के समारोह में शामिल होने का कोई भी जिक्र नहीं है। मेले का शुभारंभ आचार्य महामण्डलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रम्हर्षि रामकृष्णनंद जी महाराज करेंगे। राजिम कुंभ कल्प में शामिल होने के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु,साधु संत एवं कथावाचक राजिम पहुंचने लगे हैं। वहीं आज सुबह से श्रद्धालुओं के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का सिलसिला सुबह 4 बजे से ही शुरू हो गया है।
राजिम कुंभ कल्प की पहचान
राजिम कुंभ कल्प की अपनी एक अलग ही पहचान है। पैरी, सोंढूर और महानदी, तीन नदियों के संगम स्थल राजिम त्रिवेणी संगम पर ये राजिम कुंभ कल्प आयोजित होता है। त्रिवेणी संगम के एक तट पर भगवान विष्णु श्री राजीवलोचन विराजमान है, और दूसरे तट पर सप्तऋषियों में से एक लोमश ऋषि का आश्रम विद्यमान है।