गरियाबंद। प्रदेश के ज्यादातर वन परिक्षेत्र और शहरी इलाकों में हाथियों की दहशत बरकरार है। इसके साथ ही हाथियों का तांडव भी जारी है। अब तक इन हाथियों ने दर्जनों ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो दूसरी ओर प्रदेश में हाथियों के मौत का क्रम भी टूटने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा जानकारी के मुताबिक जिले के छुरा वन परिक्षेत्र में दंतैल हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई। भरूवामुडा गांव में शाम ढलने के बाद नर हाथी ने तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया। उनमें से दो लोग किसी तरह बच निकले, लेकिन एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हेमलाल मरकाम है, वह मुड़ागांव का रहने वाला था। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि हाथी इससे पहले महासमुंद के 12 लोगों पर हमला कर चुका था। वह घूमते हुए वह गरियाबंद आ पहुंचा। वहीं युवक पर हमला करने के बाद हाथी ओड़िशा की ओर निकल गया।