नवीन सोनी : कांकेर : CG NEWS : कांकेर जिले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के साथ ठेकेदार द्वारा मारपीट का मामला अब तुल पकड़ने लगा है, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी व इंजीनियर, सब इंजीनियरो ने ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कड़ी कार्यवाही करने कलेक्टर से मांग की है।
आपकों बता दें बीते दिन ठेकेदर ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के घर में घुस कर मारपीट की थी। वही ठेकेदर ने लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के ऊपर कमीशन लेने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिसके चलाते ऐसी घटना घटित हुई है।
फ़िलहाल इस पुरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है। वही कलेक्टर परिसर में तहसीलदार को छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले ज्ञापन सौंपा है और ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी व इंजीनियर, सब इंजीनियरो ने काम बंद कलम बंद कराने की चेतावनी दी गई है।