पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव की तारीख का इधर ऐलान हुआ, तो उधर राजनीतिक सक्रियता के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है वहीं अब राजनीतिक दलों के नेताओं के बयानों में भी गर्माहट सुनाई देने लगी है। इसी कड़ी में जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जेसीसीजे के नेता अमित जोगी पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि अमित जोगी अब फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं, उनको कोई रास्ता नहीं मिल रहा।
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने अमित जोगी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 2018 में वो डर के कारण चुनाव नहीं लड़े और जनता अब उनको नकार चुकी है। बता दें कि मरवाही में अमित जोगी जेसीसीजे के उम्मीदवार होंगे, यह सीट उनके पिता अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। मरवाही उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, 10 नवंबर को परिणाम घोषित होंगे। सभी राजनीतिक दलों ने उपचुनाव में जीत के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिया है।