रायगढ़ | CG News: शहर के चक्रधर नगर में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की खिलाफत फिर शुरू हो गई। आरओबी निर्माण के स्थान और ड्राइंग डिजाइन को लेकर क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए चक्रधर नगर में गुढ़ियारी रायपुर की तर्ज पर अंडर ब्रिज बनाने का सुझाव भी दिया।
कलेक्टर जनदर्शन में चक्रधर नगर के व्यापारी और बाशिंदे भी जन समस्या को लेकर पहुंचे। जिलाधीश कार्तिकेया गोयल को सौंपे आवेदन में कहा गया है कि पब्लिक की सुविधा के लिए चक्रधर, नगर में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज बनाना निर्धारित किया गया है, ताकि आवागमन के साथ विकास हो, मगर आरओबी निर्माण की जगह और ड्राइंग-डिजाइन को लेकर क्षेत्रवासी भ्रमित हैं। वे प्रस्तावित आरओबी का विरोध नहीं कर रहे, पर बेहतर होगा कि इसका ड्राइंग-डिजाइन वहां के लोगों के साथ बैठकर बनाई जाए ताकि भविष्य में न तो किसी को तकलीफ हो.और न ही किसी का कारोबार पर इसका असर पड़े।
आवेदकों का कहना है कि नगर निगम गेट के सामने से जूटमिल तक बेतरतीब डिजाइन से बने आरओबी की चक्रधर नगर में पुनरावृत्ति न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। क्षेत्रवासियों ने यह भी सुझाव दिया कि चक्रधर नगर में आरओबी के बजाए यदि राजधानी के गुढ़ियारी की तरह अंडर ब्रिज बनाई जाए तो जनहित के लिए अच्छा होगा। यही नहीं, ओवर ब्रिज के लिए कई विकल्प भी हैं.
जिससे लोगों नुकसान कम होने के साथ सुविधा में भी इजाफा होगा। ऐसे में निवेदन है कि चक्रधर नगर में प्रस्तावित आरओबी के स्थान पर अंडर ब्रिज का निर्माण हो ताकि क्षेत्रवासी, व्यापारी वर्ग, स्कूल-कॉलेज; कोर्ट, पार्क की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रहे। इससे लागत में भी कमी आएगी और शासन के पैसे भी बचेंगे। कलेक्टर जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंचने वालों में राजू मिश्रा, भरत माखीजा, पंकज अग्रवाल, कमल अग्रवाल, दशरथ जयराज, अभिषेक श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।