ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Team India Players Contract List : बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए प्लेयर्स कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट को जारी कर दिया है। वहीं बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अनुबंधित खिलाड़ियों के अलग-अलग ग्रेड में से किसी एक में भी जगह नहीं दी है। ईशान किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था तो वहीं श्रेयस अय्यर ने इस समय जारी इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में खेलने के बाद बाहर हो गए थे।
इन्हें भी पढ़ें : IPL 2024 schedule : आईपीएल सीजन-17 का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को पहले मुकाबले में भिड़ेगी CSK और RCB की टीम, पढ़ें पूरी जानकारी
Team India Players Contract List : इस सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में केएल राहुल को प्रमोशन मिला है, जो पहले केंद्रीय अनुबंध में बी ग्रेड में थे उन्हें अब ए ग्रेड में जगह मिली है। ए प्लस ग्रेड में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। वहीं ए ग्रेड में केएल राहुल के साथ रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है।
पिछले एक साल से मैदान से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जो पिछली बार ग्रेड ए का हिस्सा थे उन्हें ग्रेड सी में जगह मिली है। बता दें कि बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए इस सालाना अनुबंध की समयसीमा 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 30 सितंबर 2024 तक है।
Team India Players Contract List : बीसीसीआई 2023-24 के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट
- ग्रेड ए+ -रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवीन्द्र जड़ेजा।
- ग्रेड ए – आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या।
- ग्रेड बी – सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।
- ग्रेड सी – रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।