खंडवा : MP NEWS : लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के जनजाति क्षेत्रों के लिए करोड़ों रुपए की सौगात दी। खंडवा जिले की आदिवासी तहसील मुख्यालय खालवा में जनजाति समाज के विशाल सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में साढ़े सत्रह हजार करोड़ रु की विभिन्न विकास पारीयोजनाओं का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इस दौरान मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवम ग्रामीण विकास एवं मंत्री प्रहलाद पटेल और आदिम जाति कल्याण मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र के लिए 224 करोड रुपए की आवलिया सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। इस मेगा आयोजन में गुरुवार को पंचायत एवं समाज कल्याण मंत्री प्रहलाद पटेल भी पहुंचे । प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस परियोजना से आदिवासी लोगों की लगभग 6000 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। खंडवा जिले की आदिवासी तहसील खालवा में जनजातिय समाज का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया । यहां मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें खंडवा एवं इंदौर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने जनजातीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और इलाज किया।