बिलासपुर | Bilaspur News Today: कलेक्टर अवनीश शरण ने शनिवार को कोनी के नवनिर्मित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ की भर्ती और उपकरणों को जल्द से जल्द स्थपित करने निर्देश दिए।
बात दें लगभग 200 करोड रुपए की लागत से निर्मित इस 10 मंजिला मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल 240 बेड सुविधा हैं कलेक्टर ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर अफसरों को जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की भरती करने और उपकरण सप्लाई करने वाली एजेंसी हाइट को जल्द से जल्द उपकरणों को मंगा यहां स्थापित करने निर्देश दिए।
read more: Raigarh News: महिलाओं ने लगाया मुर्दाबाद का नारा, फूंका ममता बनर्जी का पुतला…
बताया जा रहा कि हाइट ने 80 उपकरणों की आपूर्ति इनमें से 19 उपरकरण स्थापित किये जा चुके है। इस अवसर पर सिम्स के अधीक्षक डॉ. एसके नायक और अन्य अफसर मौजूद रहे।