धमतरी | CG News: धमतरी राजीव भवन में यूथ कांग्रेस की प्रभारी लोक सभा पहुंची जहां उन्होंने बंद कमरे में पदाधिकारी की बैठक ली मीडिया को बैठक में शामिल होने से किया गया मना यह लोक सभा की दलील यह थी कि यह हमारा पारिवारिक बैठक है और बैठक में रूठने मनाने का सिलसिला चलता रहता है क्योंकि अपनों से ही गिले शिकवे होते रहते हैं जिसे लेकर मीडिया को बैठक में शामिल होने से मना किया गया.
हालांकि बैठक के बाद प्रभारी ने मीडिया से माफी मांगी और कहा कि यह घरेलू मामला था इसलिए मीडिया को शामिल नहीं किया गया वहीं उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से हर वर्ग परेशान है.
जहां कांग्रेस शासन काल में सरकारी नौकरियां आसानी से मिला करती थी मगर अभी तो यह आलम है कि सरकारी नौकरी एक सपना बनकर रह गया है आगे उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने हर वर्ग को परेशान करके रखा हुआ है जिसमें किसान से लेकर कारोबारी शामिल है.
जहां msp की मांग कर रहे किसानों को अब तक न्याय नहीं मिला जबकि किसान सड़कों पर नजर आ रहे मगर उनसे भी वादा खिलाफी की गई आगे उन्होंने कहा है कि देश की संपत्ति अब निजी हाथों में जा रही है यह भी एक चिंता का विषय है वही मीडिया के सवालों से बचने की पूरी कोशिश प्रभारी करती रही जिसमें लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे और इंडिया गठबंधन को लेकर साफ-साफ जवाब देती नजर नहीं आई.