Honeymoon Trip: हनीमून जाने की सोच रहे है और समझ नहीं आ रहा हैं कि कहा जाएँ ? तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे। हर कपल चाहता हैं की अपने पार्टनर के साथ कूवालिटी टाइम बिताएं, पर उन्हें समझ नहीं आता की कहा जाएँ, और वहां सब कैसा होगा, क्या चीजे होगी ये सब सोचकर आप परेशान हैं ? तो अब ये सारी समस्या दूर होगी। नीचे हमने खूबसूरत जगहों के बारे में आपको जानकरी दी हैं.
1. रत्नागिरी
Honeymoon Trip: रत्नागिरी महाराष्ट्र का बेहद शानदार हिल स्टेशन है, जहां आप पार्टनर के साथ अपने हर एक पल को यादगार बना सकते हैं। यहां आप बजट में हनीमून की प्लानिंग कर सकते हैं। घने जंगल और झरनें इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अगर आप दोनों फूडी किस्म के हैं, तो आपको ये जगह बहुत पसंद आएगी।
2. लवासा
Honeymoon Trip: हनीमून के लिहाज से लवासा भी अच्छा ऑप्शन है, जहां तक पहुंचने के लिए आपको पुणे से लगभग 60 किमी का सफर तय करना होगा। ये जगह आकर विदेश में होने का एहसास कराती है, क्योंकि इसकी बनावट काफी हद तक इटली से मिलती-जुलती है, लेकिन यहां रहना-खाना सब आप बजट में निपटा सकते हैं। पार्टनर के साथ एन्जॉय करने और हर एक पल को यादगार बनाने के लिए एडवेंचर स्पोर्ट्स भी हैं।
3. महाबलेश्वर
Honeymoon Trip: इस लिस्ट में महाबलेश्वर टॉप पर है। जहां आप हनीमून की प्लानिंग कर सकते हैं। बारिश के दौरान तो ये जगह जन्नत जैसी नजर आती ही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि येे जगह सिर्फ मानसून में ही घूमने लायक है। आप कभी भी यहां आने की प्लानिंग कर सकते हैं।
4. अलीबाग
Honeymoon Trip: अलीबाग अपने खूबसूरत Beaches के लिए जाना जाता है। इसे मिनी गोवा भी कहा जाता है। इसका अंदाजा आपको यहां आकर लग जाएगा। ये एक या दो नहीं, बल्कि तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है। यहां पूरे साल मौसम सुहावना होता है। अलीबाग के बीच पर कहीं काली मिट्टी है, तो कहीं सफेद रेत, जो इस जगह की और अनोखा और खूबसूरत बनाते हैं।अलीबाग आकर कयाकिंग, जेट स्की, स्कूबा डाइविंग जैसी कई एक्टिविटीज के भी मजे ले सकते हैं।