रायपुर। संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र आज जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संचालित एकीकृत बहुउद्देशीय कोविड कॉल सेंटर पहुंचे। रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह भी उनके साथ थे। संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र इस दौरान कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे मरीजों से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम जाना। इस कॉल सेंटर से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मिल रही सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मरीज़ों ने कोविड केयर सेंटर और कोविड अस्पताल में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा की गई भोजन, दवा, स्वल्पाहार, साफ-सफाई की सुविधाओं एवं सेवाओं के बारे में अवगत कराया।
संभागायुक्त के इस निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. गौरव कुमार सिंह ने अवगत कराया कि इस कॉल सेंटर से आम लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय सुझाए जाते हैं, साथ ही अचिंहित मरीजों की पहचान कर उन्हें कोरोना जांच हेतु प्रेरित किया जाता है। मरीजों को उपचार के दौरान दवा, भोजन, साफ-सफाई, आपातकालीन सुविधा आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर इस फीडबैक से संबंधित नोडल अधिकारी और उनकी टीम को अवगत कराया जाता है। संभाग आयुक्त श्री चुरेन्द्र ने इस कॉल सेंटर में अपनी सेवा दे रहे समर्थ चैरिटेबल ट्रस्ट और वी द पीपल के सभी वालंटियर की सराहना करते हुए कोरोना काल में उनके परिश्रम को अनुकरणीय बताया।